दिल्ली में हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल रतनलाल शहीद हो गए थे। बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट एरिया में हुई हिंसा में शहीद हुए दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल का आज राजस्थान स्थित उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। रतनलाल भजनपुरा में की गई आगजनी पर काबू पाने गई टीम में शामिल थे। राजस्थान के सीकरमें उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके पूर्व मंगलवार शाम को दिल्ली पुलिस के जवानों ने अपने साथी को गम और गुस्से के बीच अंतिम विदाई दी थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी मौजूद थे। रतनलाल के परिवारवालों ने उन्हें शहीद का दर्जा देने की सरकार से मांग की है। बता दें कि दिल्ली हिंसा में रतनलाल सहित अब तक 17 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
मौत की खबर पर पत्नी हुईं बेहोश
दिल्ली पुलिस के हवलदार रतनलाल उपद्रवियों की हिंसा का शिकार हो गए थे। इसकी खबर उनके परिवार को टीवी चैनलों के जरिये मिली। जब उनकी पत्नी पूनम को इस बात की जानकारी लगी तो उन्हें ऐसा सदमा लगा कि वे बेहोश हो गईं। रतनलाल के रिश्तेदारों को भी उनकी मौत की खबर टीवी से ही पता चली। इसके बाद रिश्तेदारों और जान पहचान वालों का उनके घर पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
दिल्ली में हिंसा के दौरान हेड कांस्टेबल रतनलाल शहीद