मुरेना। पोरसा कस्बे में व्यापारी रामबहादुर राठौर से 2 लाख रुपए का टेरर टैक्स मांगने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो व्यापारी के घर फायरिंग में प्रयुक्त कट्टा सहित चोरी की 16 बाइक भी बरामद की है।
पुलिस पोरसा एसडीओपी आरकेएस राठौर के निर्देशन में टी आई अतुल सिंह ,उपनिरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय उपनिरीक्षक रूबी तोमर शिवम चौहान रविंद्र सिंह अनिल दौहरे कुलदीप सिंह भदोरिया संदीप रविंद्र बरैया अजय धाकरे गजेंद्र लोधी की टीम के साथ अपराधियों को पकड़ने एवं उनकै कब्जै सै 16 मोटरसाइकिल आदि सामग्री बरामद की
पोरसा टीआई अतुल सिंह के मुताबिक गत 6 फरवरी को व्यापारी रामबहादुर राठौर से फोन पर अज्ञात आरोपित ने 2 लाख रुपए का टेरर टैक्स की मांग की थी। इसके बाद रात में पहुंचकर आरोपितों ने रामबहादुर राठौर के घर फायरिंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी। जिसमें जनकपुर गांव के प्रिंस उर्फ विकास राजपूत का नाम सामने आया। मुखिबर से सूचना मिली कि विकास राजपूत अपने घर में है। इसी सूचना पर मौके पर जाकर दबिश दी। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया। विकास ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ राधाकिशन जाटव उर्फ छोटू निवासी रामनगर व गौरू उर्फ गौरव तोमर निवासी मंसूरपुरा बारदात में शामिल थे। पुलिस ने प्रिंस के कब्जे बारदात मंे प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा व एक बाइक क्रमांक एमपी 07 एनबी 8193 बरामद की। प्रिंस ने यह बाइक चोरी का होना कबूल किया। इसके बाद पुलिस ने गौरू व छोटू की गिरफ्तारी के लिए उनके घर भी दबिश दी। लेकिन दोनों घर से फरार हो गए। पुलिस ने प्रिंस की निशानदेही पर अलग अलग जगह से 16 चोरी की अन्य बाइक भी बरामद कीं। पुलिस छोटू व गौरू की भी तलाश में जुटी हैं जिनसे अन्य बाइक भी बरामद होने की संभावना है। तीन आरोपित इन बाइकों को भिण्ड, मुरैना, पोरसा, शिवपुरी तक से चोरी कर लाए थे।
व्यापारी के घर फायरिंग में प्रयुक्त कट्टा सहित चोरी की 16 बाइक भी बरामद की