देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीज


ग्वालियर.। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाया गया था उसके बाद भी स्थिति न बिगड़े इसके लिए एडीजी राजा बाबू सिंह ने सोमवार की दोपहर को निर्देश जारी किए। एडीजी ने रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस को लेकर खासकर लोगों के बीच बातचीत के दौरान एक मीटर की दूरी के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती की जाए साथ ही ऐसे लोगों पर धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की जाए। आगे कहा कि किसी भी कीमत पर कोरोना वायरस को फैलने नहीं दिया जाए।
एडीजी राजा बाबू सिंह ने रेंज के सभी एसपी को निर्देश दिए है कि दूसरों की जान को जोखिम में डालने के लिए यह हताश स्थिति, कठोर और हताश करने वाले उपायों की मांग करती है। हमें किसी भी कीमत पर इस वायरस को फैलने नहीं देना चाहिए।